उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अनोखी शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस (SSP Office) पहुंच गई. महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके मुर्गे की टांग को तोड़ दिया गया. इतना ही नहीं उसने जब मुर्गे की टांग तोड़ने वालों का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की.
मुर्गे की टांग तोड़ने की कोशिश
दरअसल, पूरा मामला बाजपुर के मझरा खुशहालपुर का है. यहां की रहने वाली लक्ष्मी एक मुर्गा पाल रखा है. लक्ष्मी का आरोप है कि पड़ोस के कुछ लोगों ने उसके मुर्गे की टांग तोड़ने की कोशिश की. लक्ष्मी ने अपने मुर्गे को बचाने की कोशिश की. इसके लिए उसने ऐसा करने वालों से पूछा तो उन्होंने उल्टा लक्ष्मी से बहस करना शुरू कर दिया.
लाठी-डंडों से पीटा
महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि पड़ोसी रामवती, निशा, दीक्षा नाम की महिलाएं झगड़ने लगीं. महिलाएं गाली देना शुरू कर दीं. जब उसने मना किया तो महिलाएं नहीं मानीं और मारपीट शुरु कर दी. किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागी. घटना के बाद लक्ष्मी पुलिस थाने शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद महिला ने सारी घटना को लेकर लिखित तहरीर एसएसपी मंजूनाथ टीसी को सौंप दी.
थाने में नहीं हुई सुनवाई तो SSP ऑफिस पहुंची महिला
SSP ऑफिस ने लक्ष्मी की लिखित शिकायत को संज्ञान में लिया. मामले में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर मुर्गे की टांग टूटने को लेकर महिला शिकायत करने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंच गई. अब आगे की कार्रवाई को प्रोसेस होता देख महिला को न्याय की उम्मीद है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक