नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी सांसद उदित राज टिकट काटे जाने से नाराज होकर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद उदित राज का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार पंजाबी गायक हंसराज हंस को टिकट दिया है.
सांसद उदित राज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. उदित राज ने बुधवार को सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, जिन्होंने पार्टी में उनका स्वागत किया. इसके पहले उदित राज ने अपना टिकट काटे जाने पर नाराजगी जताते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्य को लेखा-जोखा देते हुए अपनी उम्मीदवारी पर भरोसा जताया था, लेकिन भाजपा ने उनके स्थान पर पंजाबी लोकगायक हंसराज हंस को टिकट देना बेहतर समझा.
आने-जाने का खेल जारी
चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. सबसे ज्यादा लंबी कतार भाजपा में नजर आ रही है, जहां एक के बाद एक नेता और सितारे अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग जुड़ रहे हैं. मंगलवार को सन्नी देयोल भाजपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद पार्टी के उन्हें पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया है. यह वही सीट है, जहां से कभी विनोद खन्ना भाजपा सांसद हुआ करते थे. वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान पर है. इसके बाद सपा जैसी पार्टियों का नाम आता है.