Ufff Yeh Siyapaa Trailer: मुंबई. नुसरत भरूचा अपनी नई फिल्म उफ्फ ये सियापा के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं. इस डार्क कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एक भी डायलॉग नहीं है. बिना बोले ही कहानी और किरदारों को पेश करने का यह अंदाज दर्शकों के बीच खूब चर्चा का विषय बन गया है. फिल्म का यह अनोखा प्रयोग कॉमेडी को नए तरीके से दिखाने की कोशिश करता है.

Also Read This: कमाई के लिए दूसरों का मजाक नहीं उड़ाया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना और रणवीर को लगाई फटकार, कहा- ‘अपने यूट्यूब चैनल्स पर मांगें माफी’

Ufff Yeh Siyapaa Trailer

Ufff Yeh Siyapaa Trailer

ट्रेलर की झलक

ट्रेलर में नुसरत भरूचा के अलग-अलग एक्सप्रेशंस नजर आते हैं. बिना किसी डायलॉग के सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल्स के जरिए कहानी को पेश किया गया है. इस वजह से दर्शकों में फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है.

क्या है खास (Ufff Yeh Siyapaa Trailer)

फिल्म को डार्क कॉमेडी कैटेगरी में रखा गया है. ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी कॉमिक होने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करने वाली भी होगी.

Also Read This: MS Dhoni का आर्मी-थीम वाली Hummer चलाने का वीडियो वायरल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

फैंस की प्रतिक्रिया (Ufff Yeh Siyapaa Trailer)

ट्रेलर लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर फैंस नुसरत की तारीफ कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि बिना डायलॉग के भी उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस काफी दमदार लग रहा है. वहीं, कई लोग इसे नुसरत के करियर का एक्सपेरिमेंटल रोल बता रहे हैं.

कब होगी रिलीज (Ufff Yeh Siyapaa Trailer)

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है. लेकिन ट्रेलर देखकर साफ है कि यह फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ डार्क थीम पर एक नया तड़का लगाने वाली है.

Also Read This: प्रसिद्ध गोटमार मेला अब बड़े परदे पर आएगा नजरः फिल्म निर्माण के लिए मुंबई से पांढुर्णा पहुंचा दल