नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोरोना काल के बीच देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, स्वायत्तशासी महाविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार एडमिशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी, और एक नवंबर तक क्लास भी शुरू हो जाएगी.

कोरोना वायरस के कारण स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों, विश्वविद्यालय में पढ़ाई ठप है. ऐसे में कमेटी के रिपोर्ट पर स्वीकृति प्रदान यूजीसी ने 2020-21 एकेडमिक कैलेंडर को मंजूरी दी है. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बात की जानकारी दी. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से विचार के बाद स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को नियमित क्लास के लिए 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है.