नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (NET) दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा और जून 2021 सत्र की परीक्षा को मर्ज कर दिया है. अब दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 के बीच आयोजित होगी. कोरोना के चलते दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा के आयोजन और जून 2021 की आवेदन की प्रक्रिया में देरी हुई, इसलिए दोनों सत्रों की परीक्षा को एक साथ करवाया जा रहा है. अक्टूबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NET के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2021 है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2021 है. उम्मीदवार 7 सितंबर से 12 सितंबर के बीच अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे. बता दें कि पहले दिसंबर 2020 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई से 17 मई 2021 के बीच होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए आवेदन की प्रकिया फरवरी-मार्च 2021 में चली थी. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया, लेकिन वह पूरी तरह से आवेदन सब्मिट नहीं कर पाए, वह भी https://ugcnet.nta.nic.in, www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं.
प्रमुख तारीख
आवेदन प्रक्रिया – 10 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021
फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 6 सितंबर 2021
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की तिथि – 7 सितंबर से 12 सितंबर 2021
एडमिट कार्ड – बाद में सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथि – 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर
इसे भी पढ़ें – UGC ने देश के 24 विश्वविद्यालय को बताया फर्जी, यूपी में सबसे ज्यादा फेक यूनिवर्सिटी
6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगा. परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित (CBT) मोड से किया जाएगा. इस टेस्ट में दो पेपर होंगे. दोनों पेपर में विकल्पीय प्रश्न होंगे.
Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक