नई दिल्ली. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा फेज-2 (UGC NET Phase 2) के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अपना आवेदन कर चुके हैं और परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने प्रवेश पत्र को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से UGC NET Phase 2 परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर, 2022 से शुरू किया जाएगा. वहीं, 30 सितंबर, 2022 को इसका समापन होगा. परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में होगी. यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा के अंतर्गत कुल 64 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Government Job: SBI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगा चयन, जानिए जरूरी डिटेल्स…

बता दें कि एनटीए की ओर से दिसंबर सत्र 2021 और जुलाई सत्र, 2022 दोनों हीं परीक्षाओं का आयोजन एक साथ किया जा रहा है. 33 विषयों के लिए फेज-1 की परीक्षा को जुलाई महीने में आयोजित किया गया था. प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर और जन्मतिथि आदि जानकारियों का प्रयोग करना होगा. ये जानकारी उम्मीदवारों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध हैं. फिलहाल एनटीए 23 सितंबर को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक