आज के दौर में आधार कार्ड किसी भी Important Document से कम नहीं है. बैंक अकाउंट खोलने से लेकर सिम कार्ड, होटल चेक-इन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. आधार को UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा नियंत्रित किया जाता है और इससे जुड़े सभी rules और updates वही जारी करता है. अब UIDAI एक बड़ा Change लागू करने जा रहा है, जिससे आधार Verification की पूरी व्यवस्था बदल जाएगी.

अब आधार की फोटोकॉपी देना बंद

अभी तक कई जगहों पर आधार verification के लिए लोगों को अपने आधार कार्ड की photocopy जमा करनी पड़ती थी, जिसे संस्थान अपनी फाइल में रख भी लेते थे. यह प्रचलन सालों से चल रहा है. लेकिन अब UIDAI ने इसे पूरी तरह बंद करने की तैयारी कर ली है. अब किसी भी तरह की Physical Copy की Demand नहीं की जाएगी.

Paper-based verification system खत्म

UIDAI ने संकेत दिए हैं कि आगे से Paper-Based Aadhaar Verification की जरूरत नहीं पड़ेगी. यानी आधार कार्ड की फोटो का इस्तेमाल लगभग खत्म माना जाए. इसके बजाय एक digital method को अनिवार्य किया जाएगा.

अब Digital और QR-Code आधार वेरिफिकेशन

नई व्यवस्था के तहत कोई भी संस्था अगर आधार verify करना चाहती है, तो उसे UIDAI में online register होना पड़ेगा. इसके बाद QR code scan या designated ऐप के जरिए आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा. यानी verification पूरी तरह digital mode में होगा.

UIDAI जल्द लाएगा नया ऐप

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के अनुसार इस नियम को हरी झंडी मिल चुकी है और जल्दी ही यह लागू हो जाएगा. UIDAI एक नया mobile application लॉन्च करने वाला है, जिसकी मदद से app-to-app Aadhaar verification होगा और photocopy देने की जरूरत खत्म हो जाएगी.

डेटा और प्राइवेसी ज्यादा सुरक्षित होंगे

अब तक, लोगों का आधार डेटा कई जगहों पर फोटोकॉपी के जरिए फिजिकली स्टोर किया जाता था, जिससे इसके गलत इस्तेमाल का खतरा था. लेकिन, डिजिटल वेरिफिकेशन सिस्टम आने से आम नागरिकों की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी और डेटा लीक का खतरा भी कम हो जाएगा.

UIDAI का यह नया नियम देश में आधार वेरिफिकेशन के तरीके को पूरी तरह बदल देगा. एक तरफ यह बिना किसी परेशानी वाला प्रोसेस देगा. वहीं दूसरी तरफ प्राइवेसी और सिक्योरिटी काफी मजबूत होगी.