रायपुर. राज्यपाल अनुसुइया उइके को आज माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई. उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उइके को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी. सीएम बघेल ने कहा, जाते-जाते राज्यपाल बहुत भावुक थी. वे बहुत से मुद्दे को छोड़ गई. व्यक्तिगत संबंध अच्छे रहे हैं, अच्छे अनुभव लेकर जा रही है. आखिरी के कुछ प्रकरण छोड़कर उनका यहां छत्तीसगढ़ में अच्छा समय बीता.
सीएम बघेल ने उइके से कहा, छत्तीसगढ़ आपका घर है, आपका प्रदेश है जरूर आइएगा. घर आएंगे, छिंदवाड़ा आएंगे तो छत्तीसगढ़ जरूर आइएगा. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी अनुसुइया उइके को विदाई दी.
उल्लेखनीय है कि उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल सुबह 9ः45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर संभाग के आयुक्त यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, अजय यादव, कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक