प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले में महाकाल (Mahakal) दर्शन करने पहुंच रहे भक्तों के साथ वारदात की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. यहां लगातार दूसरे दिन बाहर से आए यात्रियों के साथ घटना हुई है. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात यादव धर्मशाला में ठहरे महाराष्ट्र के श्रद्धालु परिवार के सिरहाने से बैग में रखी डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत की ज्वेलरी चोरी हो गई. फरियादी सोमवार सुबह जब महाकाल थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचे, तो थाने के स्टाफ ने उनसे आवेदन लेकर रवाना कर दिया. हालांकि फरियादी के पास पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है.
दरअसल रविवार को इंदौर स्थित होटल कलश से दिल्ली और विदिशा के दो परिवारों के साथ पिस्टल दिखाकर लूट की घटना की वारदात को 24 घंटे भी नहीं बीते है. अब महाकाल थाना क्षेत्र में ही थाने से महज़ डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर माधव सेवा न्यास की पार्किंग के सामने स्थित यादव धर्मशाला में ठहरे महाराष्ट्र के एक परिवार के साथ भी चोरी की घटना हो गई. महाराष्ट्र के अकोला जिला स्थित मूर्तिजापुर से राहुल पिता नंदलाल साहू अपनी पत्नी कस्तूरी और भाई हर्षल के साथ 1 दिन पहले महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे.
वे यादव धर्मशाला में ठहरे थे. रविवार सोमवार की दरमियानी रात लगभग एक से 1:30 बजे के बीच किसी अज्ञात युवक ने राहुल की पत्नी कस्तूरी के सिरहाने रखे बैग से लगभग तीन तोला वज़न के अंगूठी, चैन, बच्चे का लॉकेट और कान के झुमके चोरी कर लिए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर घटना को अंजाम देता हुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. आरोपी बैग उठाकर उसमें से सोना निकाला और बैग वहीं रख कर निकल गया.
हालांकि बैग में लगभग 20 हज़ार रुपये की नगदी भी रखी हुई थी जो सुरक्षित है. अपने साथ हुई घटना की शिकायत करने जब फरियादी परिवार महाकाल थाने पहुंचा, तो उसकी शिकायत को गंभीरता से न लेते हुए केवल एक आवेदन लेकर परिवार को रवाना कर दिया गया. जबकि फरियादी राहुल के मोबाइल में घटना के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं. जिसे देखने के बाद भी पुलिस का सक्रिय ना होना अपने आप में पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. बता दें कि अभी तक होटल कलश में हुई लूट की वारदात की वारदात के आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक