अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी में शनिवार रात करीब 8 बजे गिरी कार की तलाश लगातार जारी है। कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से टीआई अशोक शर्मा का शव मिल चुका है, जबकि दो पुलिसकर्मियों की तलाश अब भी जारी है। हादसे को 36 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है।

नदी की तलहटी तक सर्च

एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की 70 से अधिक सदस्यीय टीम सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है। एनडीआरएफ की टीम आधुनिक संसाधनों की मदद से नदी की तलहटी तक सर्च कर रही है। टीम के जवान ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर नदी के भीतर उतरकर खोजबीन कर रहे हैं।

नदी में समाई जिंदगियां: नहाने के दौरान दो युवक डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम    

अभी तक कार का भी पता नहीं चल पाया

एनडीआरएफ के कमांडर दयाराम मीणा ने बताया कि जब तक शव और कार बरामद नहीं हो जाते, तलाशी अभियान जारी रहेगा। कल उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव शिप्रा नदी के ब्रिज से 5 किलोमीटर दूर मिला था। अभी तक कार का भी पता नहीं चल पाया है। कार मिलने से संभवतः दोनों के शव आसपास होने की संभावना जताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H