उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की सवारी पर थूकने के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने ढोल नगाड़े के साथ अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला दिया है। अब बुलडोजर चलाने पर जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि बिना जांच के बुलडोज़र की कार्रवाई क्यों हैं। तो बीजेपी ने कहा कि जनता कांग्रेस का दोहरा चरित्र देख रही है। वहीं AIMIM ने प्रदेश भर में आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, बच्चे की गलती पर घर तोड़ना जायज नहीं।

उज्जैन की कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता सुदेश शर्मा ने उज्जैन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अपराधियों पर कार्रवाई हो पर पक्षपातपूर्ण न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है। कांग्रेस किसी धर्म का अपमान सहन नहीं करती। लेकिन मध्यप्रदेश में कार्रवाई पक्षपात पूर्ण होती है और कांग्रेस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का विरोध करती है।

MP NEWS: सिंगरौली में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, रायसेन में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फांसी के फंदे पर झूला पति 

जनता कांग्रेस का दोहरा चरित्र देख रही है- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा हैं। उन्होंने लिखा, उज्जैन में करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान महाकाल की सवारी पर चंद तत्वों ने थूका है। शिवराज सरकार ने ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की। उनके मकानों के अतिक्रमण हटा दिए गए लेकिन बड़े शर्म की बात है कि खुद को हनुमान भक्त बताने वाले कमलनाथ जी व कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इस घटना पर एक शब्द भी नहीं बोला और ना ही दोषियों पर सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया। आगे लिखा, सीधी की घटना पर तो बढ़-चढ़कर बुलडोजर चलाने व कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लेकिन तुष्टीकरण के चलते उज्जैन की घटना पर कांग्रेस के नेताओं के मुंह में दही जम गया। जनता इनका दोहरा चरित्र देख रही हैं।

जो शिव को अपमानित करेंगे उन्हें तांडव का सामना करना पड़ेगा- बीजेपी

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार है। यहां सिर्फ अपराधियों पर कार्यवाही नहीं होती बल्कि अपराधियों के हौसले तोड़ने की कार्रवाई होती है। जो भाई को भाई से लड़ाने का प्रयास करेगा, समाज में विध्वंस फैलाने वाले छोड़े नहीं जाएंगे गाजे-बाजे के साथ तोड़े जाएंगे।

चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश: राज्यपाल मंगू भाई और SC के पूर्व न्यायाधीश करेंगे पुरस्कार वितरण, News24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम है मीडिया पार्टनर

बिना जांच के बुलडोज़र की कार्रवाई क्यों -कांग्रेस

उज्जैन में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हफ़ीज़ ने बीजेपी को निशाना साधते हुए कहा कि, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना ज़रूरी है चाहे अब वो किसी भी धर्म समुदाय या जाति के हों। कांग्रेस ऐसे घटनाओं में कार्रवाई का पूरा समर्थन करती है। पर BJP की बुल्डोजर की कार्रवाई ग़लत है। बिना जांच के ये अचानक से बुलडोज़र की कार्रवाई कर देते हैं। ऐसे घटनाओं में कभी भी कोई जांच क्यों नहीं की जाती है। इससे साफ़ तौर पर पता चलता है कि, सरकार के हाथ से लॉ एंड ऑर्डर के साथ खिसक है। हमेशा सरकार ऐसी कार्रवाई के दौरान दो चश्मे क्यों लगा लेती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रदेश में और भी आपराधिक घटनाएं कई दिग्गज मंत्रियों के क्षेत्रों में हुई है। उन आरोपियों के घर पर अब तक बुलडोज़र क्यों नहीं चलाया गया है।

उज्जैन में ‘शिव तांडव’: अपराधियों का मकान तोड़ने ढोल नगाड़े लेकर पहुंची टीम, बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने को लेकर मचा था बवाल

बच्चे की गलती पर घर तोड़ना जायज नहीं – AIMIM

उज्जैन में बुलडोजर कार्रवाई से मुस्लिम संगठन ने नाराजगी जताई है। AIMIM के नेता तौकीर निजामी ने बिल्डोजर चलाने के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन का ऐलान किया है। तौकीर निजामी ने कहा कि, बच्चे की गलती पर घर तोड़ना जायज नहीं।

बता दें कि उज्जैन में हुए कांड में आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई है। नगर निगम की टीम ढोल नगाड़े लेकर अपराधियों का मकान तोड़ा गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम की टीम और पुलिस बल मौजूद रहे। कार्रवाई के बाद प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus