उज्जैन। रामायण सर्किट एक्सप्रेस में वेटरों की वेशभूषा का विरोध करने के बाद ड्रेस बदल दिया गया है. अब IRCTC दिल्ली के अधिकारियों ने विरोध करने वाले संत अवधेश पूरी को आमंत्रित किया है. 12 दिसंबर को ट्रेन के आगमन पर संत को बुलाया गया है. IRCTC दिल्ली से संत अवधेश पूरी के पास फोन किया है. ड्रेस बदलने की जानकारी देने के साथ ही उन्होंने संत से माफी भी मांगी है.

बड़ी खबर: रामायण सर्किट ट्रेन में वेटरों के यूनिफॉर्म का विरोध, संतों ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन रोकने की दी चेतावनी

रामायण सर्किट ट्रेन में वेटरों को संतों की वेशभूषा पहनने का मामलाः रेलवे ने 8 घंटे में बदला ड्रेस कोड, संतों ने ट्रेन को रोकने की दी थी धमकी