अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह एवं पुत्र  कार्तिकेय एवं कुणाल के साथ श्रावण माह के तृतीय सोमवार 24 जुलाई को अपने उज्जैन प्रवास के समय महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकालेश्वर का अभिषेक कर सबके कल्याण, स्वास्थ्य, सभी सुखमय रहे इस हेतु से संपूर्ण सृष्टि के कल्याण के साथ-साथ जीव चराचर के कल्याण की भी कामना की। पूजन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी अभिषेक शर्मा(बाला गुरु), पुरोहित सुभाष शर्मा ने संपन्न करवाई।

श्रावण का तीसरा सोमवारः मंत्री कमल पटेल की कमल खिलाने की मनौती, कांवड़ यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़

बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन करने के बाद सीएम शिवराज महाकाल लोक का भ्रमण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पुत्र कार्तिकेय और धर्म पत्नी साधना सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।

शाही सवारी में हुए शामिल 
श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर आज बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने और उन्हें दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर और हाथी पर मनमहेश की प्रतिमा के अलावा गरुड़ पर सवार भगवान शिव तांडव के रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी बाबा की सवारी में शामिल हुए हैं। इस दौरान लोगों का पूरा हुजूम नजर आया. शिवराज ने सभी का अभिवादन किया।पूरा उज्जैन बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा।