अजय नीमा, उज्जैन। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया हैं। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 8 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। इस बीच उज्जैन (Ujjain) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए है। उन्होंने मुख्य पीठासीन अधिकारी पर बीजेपी के प्रचार का आरोप लगाया है।

उज्जैन के वार्ड 35 के बूथ क्रमांक 37 पर हंगामा खड़ा हो गया। उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार (Congress Candidate Mahesh Parmar) अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने मुख्य पीठासीन अधिकारी पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी मोदी-मोदी के नारे लगा रही थी। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी के गलती स्वीकार करने का वीडियो भी बनाया है।

बड़ी खबर: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी की मौत, देर रात साइलेंट अटैक आने से तोड़ा दम

आपको बता दें कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे फेस में 8 सीटों पर मतदान होगा। जिसमें उज्जैन, इंदौर, धार, देवास, खरगोन, खंडवा और मंदसौर लोकसभा सीट शामिल है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इन सीटों पर कुल 74 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 69 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर: बारिश पर भारी पड़े मतदाता, वोटर्स बोले- यह बारिश हमें वोटिंग करने से नहीं रोक सकती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H