शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता के ‘धर्म का नाश हो’ वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि वोट लेने के समय ‘धर्म की जय’ बोलते हैं। फिर वोट लेने के बाद ‘धर्म का नाश’ का नारा लगाते हैं। यह भी कहा कि सनातन की सच्ची हितैषी कांग्रेस पार्टी है।
उज्जैन के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी शर्म आती है, लज्जा आती है, महाकाल की नगरी में इस तरह के नारे लग रहे हैं। बीजेपी का जिला अध्यक्ष इस तरह का बयान दे रहा है और मंच पर ऐसे हस रहे हैं, जैसे कोई मेडल जीतकर आए हों। जबकि मंच पर बीजेपी का जिले और शहर का पूरा संगठन बैठा है। कोई भी धूर्त जिला अध्यक्ष को रोक नहीं पाया।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के ‘धर्म का नाश हो’ बयान पर बवाल: कांग्रेस ने जताया विरोध, भाजपा कार्यालय को गौमूत्र और गंगाजल से की ‘शुद्ध’ करने की कोशिश
सनातन की रक्षा करना जानते हैं- कांग्रेस विधायक
महेश परमार ने आगे कहा कि हमने बयान के खिलाफ पुतला जलाया है और बीजेपी के जिला कार्यालय जाकर गंगाजल, क्षिप्रा जल और गौमूत्र देकर आए हैं। उन्होंने कहा कि शर्म करना चाहिए, वोट लेने के समय धर्म की जय बोलते हैं, फिर वोट लेने के बाद धर्म का नाश का नारा लगाते हैं। सनातन की सच्ची हितैषी कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हम सनातन की रक्षा करना और ऐसे लोगों को ठीक करना भी जानते हैं।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि उज्जैन के भाजपा नगर कार्यालय लोकशक्ति भवन में नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। भाषण के दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, “कांग्रेस का सत्यानाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, धर्म का नाश हो।” जैसे ही उन्होंने ये शब्द कहे, मंच पर मौजूद अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें टोका, लेकिन अग्रवाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वे रात को देर से सोए थे और यह जुबान फिसलने के कारण हुआ।
ये भी पढ़ें: एक तस्वीर ऐसी भी.. राजधानी में मुस्लिम परिवार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, हिंदू शख्स का रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार
कांग्रेस ने जलाया था पुतला
वीडियो वायरल होते ही सियासी बवाल मच गया। सोमवार (22 सितंबर) को कांग्रेस ने इस बयान को लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए संजय अग्रवाल का पुतला जलाया। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए इसे आपत्तिजनक बताया और संजय अग्रवाल से तत्काल इस्तीफे और भाजपा संगठन से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय को गौमूत्र और गंगाजल से ‘शुद्ध’ करने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें