Madhya Pradesh Village Name Change: मध्य प्रदेश में गांवों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। कल प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गावों के नाम बदलने का ऐलान किया। इससे पहले शाजापुर जिले के 11 और धार्मिक नगरी उज्जैन के तीन गावों का नाम बदलने की घोषणा की थी। आइए जानते किस जिले में किन गावों के नाम बदले गए है…

10 फरवरी (सोमवार) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास जिले के 54 गावों के नाम बदलने की घोषणा की। पीपलरावां में बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव के प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद यह ऐलान किया। सीएम ने इस संबंध में राजस्व मंत्री और कलेक्टर को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें: देवास के इन 54 गांवों के बदल जाएंगे नाम: सीएम डॉ मोहन ने किया बड़ा ऐलान, जानिए अब क्या होगा नया नाम!

देवास के इन 54 गावों के बदले गए नाम

शाजापुर के 11 गांवों के नाम बदलने का ऐलान

12 जनवरी (रविवार) 2025 को शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन ने 11 गांव का नाम बदलने की घोषणा की थी। शाजापुर के मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवाड़िया को रामपुर पवाड़िया, खजूरी अलाहदाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, ग्राम निपानिया हिस्सामुद्दीन को निपानिया देव, रीछड़ी मुरादाबाद को रीछड़ी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलोंदा) को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्त्यारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी नाम देने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें: ‘मौलाना गांव का नाम खटकता है, लिखो तो पेन अटकता है…’, MP के CM का बड़ा ऐलान, 3 जगहों के बदल दिए नाम, कहा- काल के प्रभाव में क्यों नाम रखा, हमको नहीं मालूम

उज्जैन के मौलाना गांव समेत 3 जगहों के बदले गए नाम

इससे पहले उज्जैन के तीन गांव के नाम बदले गए थे। मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, गजनीखेड़ी का नाम चामुंडा माता नगर और जहांगीरपुरा का नाम बदलकर जगदीशपुर करने की घोषणा की थी। इस दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कहा था कि ‘एक गांव का नाम खटकता है, वो नाम मौलाना है। हमको मालूम नहीं काल के प्रभाव में यह नाम क्यों रखा गया। नाम लिखो तो पेन अटकता है। आज से मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर होगा।’ इस तरह से मध्य प्रदेश के कुल 68 गावों के नाम बदले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: MP में नाम बदलने पर सियासत: उज्जैन के बाद शाजापुर के 11 गावों का बदला नाम, कांग्रेस ने राजनीति का लगाया आरोप, BJP ने किया पलटवार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H