अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में संत पुजारी के बीच अभद्रता का मामला सामने आया है। बुधवार को पूजा के दौरान गोरखपुर के महंत शंकरनाथ महाराज और उज्जैन ऋणमुक्तेश्वर के महंत महावीर नाथ महाराज का मंदिर के पुजारी महेश शर्मा से तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। यह विवाद संत के पहनावे और पगड़ी उतारकर प्रवेश करने को लेकर हुआ।

दरअसल, गोरखपुर के महंत शंकरनाथ महाराज और उज्जैन के महंत महावीर नाथ महाराज पूजा करने के लिए मंदिर के गर्भगृह में गए थे। इसी दौरान मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उन्हें पगड़ी उतारकर प्रवेश करने के लिए कहा, जिस पर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई।

ये भी पढ़ें: दीपावली पर जली अखंड ज्योत के दिये से लगी थी पूजा घर में आग, बेटी को बचाने मां ने लगाई दौड़, पुलिसकर्मी ने दिया था सीपीआर, CCTV फुटेज आया सामने

महाकाल मंदिर के पुजारी ने कही ये बात

इस घटना के बाद महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए एक ड्रेस कोड बना हुआ है, जिसका पालन सभी को करना होता है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए संत को उसी ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा गया था, लेकिन वहां मौजूद महंत महावीर ने कथित रूप से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।

महंत महावीर नाथ बोले- पाबंदी नहीं होना चाहिए

वही महंत महावीर नाथ के अनुसार, साधु संत किसी भी वेशभूषा में दर्शन करने के लिए मंदिर में जा सकते हैं, उन्होंने जो पगड़ी धारण की है वो सब महाकाल बाबा की देन है। महामंडलेश्वर संत किसी भी वेशभूषा में मंदिर के गर्भग्राम में दर्शन करने जा सकते हैं, उन पर कोई पाबंदी नहीं होना चाहिए। उन्होंने महाकाल मंदिर के महेश पुजारी पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसे आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: सागर में हाईवोल्टेज ड्रामा: खून से लथपथ शराबी ने मंत्री गोविंद राजपूत की गाड़ी रोकी, फिर कलेक्टर वाहन के सामने लेटकर की गाली गलौज, VIDEO वायरल

जांच में जुटी मंदिर समिति

इधर, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा है कि घटना की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच पूरी होने के बाद, दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H