अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी कंपनियां चलाने वाले 4 जगहों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। इन जगहों से 130 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बड़ी संख्या में मोबाइल और कंप्यूटर भी जब्त हुए हैं। इन जगहों पर शेयर मार्केट में निवेश कर मोटी रकम कमाने का लालच दिया जाता था। जैसे ही कस्टमर का पैसा ज्यादा हो जाता, कंपनी उसे नुकसान दिखाकर हड़प कर जाती थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

निवेश करवाने के बाद लॉस दिखाकर हड़प जाते थे रकम

उज्जैन SP प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी युवक-युवतियां एडवाइजरी सेंटर में काम करते थे। चारों कंपनियों में से 2 के मालिक अजय पवार और शशि मालवीय को हिरासत में लिया गया है। अन्य 2 लोग चंदन भदौरिया और विनय राठौर फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। सभी के पास से भारी संख्या में कीपैड फोन, मोबाइल, लोगों के पर्सनल डिटेल बरामद हुए हैं। लोगों की सूची भी मिली है जिन्हें युवक और युवती फोन कर निवेश करने का झांसा देते थे, डीमैट अकाउंट खुलवाते थे और फिर उसे लॉस दिखाकर हड़प कर जाते थे।  

हर ट्रांजेक्शन पर मिलता था 10 रुपए

कर्मचारियों को निवेश करवाने पर कर्मचारियों को 10 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन दिया जाता था। वहीं, मोटा कमीशन मालिक ले लेते थे। सभी के पास SEBI का लाइसेंस नहीं पाया गया है। सभी फर्जी एडवाइजरी हैं। सभी के पास कितने डीमैट अकाउंट ऑपरेटिव हैं और कितने लोगों से डीमैट अकाउंट खुलवाया गया है, इसकी जांच की जा रही है। 

पुलिस के चंगुल में आने से पहले बदल लेते थे लोकेशन

आरोपी बेहद शातिर थे। ये सभी राज्य के बाहर के लोगों को टारगेट करते थे। जब तक पुलिस को इसकी भनक लगती थी, उससे पहले ही वे अपनी लोकेशन बदल लेते हैं। पिछले कुछ दिनों से उज्जैन में आकर ऑपरेट कर रहे थे। 

संलिप्तता पाई जाने पर अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

SP प्रदीप शर्मा ने यह भी कहा कि संबंधित थाना क्षेत्र की इसमें पाई गई लापरवाही है। इतनी संख्या में लोग काम रहे थे। अगर किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m