अजय नीमा,उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन के पास स्थित इंगोरिया थाना क्षेत्र गांव के खेतों में खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग सट्टा लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक युवक कॉपी पर सट्टा लिख रहा है।

कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त BJP नेता के साथ छोटे भाई की पत्नी ने की मारपीट, बोतल फेंककर मारा, ब्लाउज पकड़ने वाले मामले के बाद सामने आया नया Video

दरअसल, बड़नगर के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम राजोटा के खेतों में खुले आम सट्टे का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है। हैरत की बात तो ये की ये सब खुलेआम हो रहा है और स्थानीय पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है। मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, कुछ लोग सट्टा पर्ची लिखने के लिए खड़े हुए हैं तो एक युवक कॉपी पेन लिए सट्टा लिख रहा है।

ओवरफ्लो हुआ MP: 10 प्रतिशत अधिक हुई बारिश, मंडला में सबसे अधिक 56.6 इंच वर्षा, अब ग्वालियर-चंबल में बाढ़ का डर!

वहीं पुलिस अधीक्षक ने अवैध कारोबार संचालित करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर ध्यान नहीं दे रही है। इधर अवैध सट्टे के कारोबार को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व विधायक मुरली मोरवाल ने भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इन अवैध कारोबारी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m