अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कृषि उपज मंडी में दीपावली मुहूर्त नीलामी का सिलसिला इस साल भी जारी रहा। लॉटरी पद्धति से चुने गए भाग्यशाली किसानों की उपज को रिकॉर्ड दाम मिले। इस वर्ष सोयाबीन 6,213, गेहूं 3,751 और डॉलर चना 13,013 रुपए प्रति क्विंटल नीलाम हुआ।

ड्रॉ में सोयाबीन के लिए मनोहर पिता शंकरलाल आंजना, गेहूं के लिए अशोक पिता कैलाश और डॉलर चना के लिए धीरज सिंह पिता रत्न सिंह चयनित हुए। कृषि मंडी अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि व्यापारिक मान्यता के अनुसार दीपावली से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत मानी जाती है और मुहूर्त में खरीदी गई उपज वर्षभर शुभ फल देती है।

ये भी पढ़ें: किसानों से जुड़ी बड़ी खबर: आज से शुरू होगी सोयाबीन की खरीदी, फसल बिक्री के 15 दिन के अंदर बैंक खाते में आएगी राशि

आपको बता दें कि यह परंपरा डेढ़ दशक से जारी है, जो अब उज्जैन की कृषि पहचान बन चुकी है। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि उज्जैन मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। विधायक अनिल ने GST कम करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और भावांतर योजना के लिए सीएम डॉ मोहन यादव का आभार जताया हैं।

ये भी पढ़ें: कार्बाइड गन मामले में होगा बड़ा एक्शन: स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश, नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ितों का जाना हालचाल

वहीं अनिल जैन ने नीलामी को लेकर कहा कि यह हमारी पुरातन कालीन परंपरा है। इसमें व्यापारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। जो व्यापारी इस बोली को लेकर जाता है, उसके घर में लक्ष्मी जी की प्रवेश होता है, ऐसा माना जाता है। इसलिए इस बोली को बढ़-चढ़कर लिया जाता हैं।

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H