अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद के एक मामले को लेकर जमकर बवाल हो गया। एक वायरल वीडियो से शुरू हुए मामले ने इतना तूल पकड़ा कि ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर हमला कर दिया और मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन से भारी पुलिस बल गांव भेजा गया। यह पूरा मामला बिछड़ोद गांव का है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एक वायरल वीडियो के बाद माहौल गरमा गया। वीडियो में एक हिंदू लड़की एक गैर हिंदू युवक के साथ दिखाई दी। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दो युवकों फरमान और एक अन्य को पकड़कर उनसे पूछताछ की और उनके मोबाइल खंगाले। मोबाइल में अश्लील फोटो, वीडियो और आपत्तिजनक कॉल रिकॉर्ड मिलने के बाद गांव में तनाव फैल गया।
ये भी पढ़ें: रेप जिहाद के मुख्य आरोपी को मिल रही थी स्कॉलरशिपः राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम के दौरे से हुआ खुलासा, शार्ट अटेंडेंस के बाद भी परीक्षा में बैठने दिया
आरोपी के घर पर पथराव और आगजनी
मंगलवार को गांव में बंद का ऐलान हुआ और बड़ी संख्या में ग्रामीण व हिंदूवादी संगठन इकट्ठा हो गए। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और देखते ही देखते फरमान के घर पर पथराव कर आग लगा दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। वहीं मौके पर उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और हालात पर काबू पाया।
7 आरोपी हिरासत में
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरमान सहित सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनके नाम फरमान, इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी और फैज खान हैं। साइबर टीम सभी के मोबाइल का डेटा खंगाल रही है। वहीं उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद रात्रि में ही सात युवक को हिरासत में ले लिया गया था।
ये भी पढ़ें: ‘इस्लाम में Love Jihad की कोई गुंजाइश नहीं’, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भोपाल लव जिहाद मामले का खुलकर किया विरोध, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
लड़कियों की होगी काउंसलिंग
मुख्य आरोपी के मोबाइल की तलाश की जा रही है। महिला पुलिस अधिकारी लड़कियों की काउंसलिंग कर रही है। दो लड़कियों ने एफआईआर कराई है और इन सातों युवकों को लेकर साइबर टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें