उज्जैन। Mahakal Aarti 20 June: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में गुरूवार (Thursday) ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को तड़के सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। बाबा महाकाल का सबसे पहले जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। आज ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर का चंद्र और त्रिशूल अर्पित कर विशेष श्रृंगार किया गया।

Ayodhya Ramlala Live Darshan 20 June: ब्रह्मांड नायक श्री रामलला सरकार की प्रातः कालीन श्रृंगार आरती, घर बैठे कीजिए दिव्य दर्शन

बाबा महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। इसके बाद भांग, चन्दन, सूखे मेवे, सिंदूर आभूषण से भगवान गणेश जी के स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया।भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की। फल और मिष्ठान का भोग लगाया। उन्हें महाकाल नाम का भगवा रंग का वस्त्र ओढ़ाया गया।

भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। लोगों ने नंदी महाराज का दर्शन कर उनके कान के समीप जाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्रद्धालु बाबा महाकाल की जयकारे भी लगा रहे थे। पूरा मंदिर बाबा की जयकारे से गुंजायमान हो रहा था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m