शब्बीर अहमद, भोपाल। उज्जैन में महाकाल के दर्शन करना अब और आसान हो गया है। दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी और लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में महाकालेश्वर मंदिर रोपवे परियोजना को मंजूरी मिल गई है। 1.762 किलोमीटर की परियोजना मोनो केबल डिटेचेबल गोंडोला तकनीक का उपयोग करती है। इससे 64,000 श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी। प्रति घंटे 2,000 यात्रियों को इससे सहायता मिलेगी। इस रोपवे की मदद से लगभग 75 समय की बचत होगी। समय भी घटकर 25-30 मिनट से 7 मिनट हो जाएगी। इस परियोजना में 3 स्टेशन और 13 टावर शामिल हैं।  

डॉ. मोहन सरकार ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल: बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की विशेष ट्रेन, वन्य प्राणी चिकित्सालय में किया गया भर्ती

आज केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश की निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एमपी में 18 हजार करोड़ लागत के 28 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के 4 हजार करोड़ रूपये के 10 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में परियोजनाओं की प्रगति, निर्माण कार्यों में आने वाली बाधाएं, विलंब, भूमि अधिग्रहण और वन अनुमतियों जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर CM मोहन का बयान, कह दी ये बड़ी बात

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने परियोजनाओं में निर्माण के दौरान होने वाले परिवर्तनों के लिए डीपीआर कंसल्टेंट्स की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। प्रदेश को रोड साइड ट्री-प्लांटेशन पॉलिसी तैयार करने का सुझाव दिया। मंत्री राकेश सिंह ने अमृत सरोवरों की तर्ज पर राज्य में तैयार किए जा रहे लोक निर्माण सरोवरों की भी जानकारी साझा की। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m