अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आस्था के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। आज मंदिर समिति के कर्मचारियों ने दर्शन करने आए कई श्रद्धालुओं के कपड़े उतरवा लिए। दरअसल सभी ने जो चड्ढा और लोअर पहना था, उसमें महाकाल का लिखा हुआ था। साथ ही त्रिपुंड भी बना हुआ था। इसी दौरान यह कार्रवाई की गई। 

दरअसल विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के नाम लिखे चड्डा पहनकर कई श्रद्धालु आए थे। लेकिन उन्होंने जो चड्ढा और टीशर्ट पहना था, उसमें महाकाल का नाम लिखा हुआ था। जैसे ही एक कर्मचारी ने इसे देखा तो उन्होंने श्रद्धालु का कपड़ा उतरवा लिया साथ ही इस प्रकार के कपड़े नहीं पहनने की हिदायत दी है। समिति के लोगों ने कहा कि भगवान का नाम लिखे हुए कपड़े न पहनें और मंदिर में मर्यादा का ध्यान दें। 

महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों को हिदायत देते हुए पोस्टर भी चिपकाए हुए हैं जिसमें लिखा है कि देवी-देवताओं की तस्वीर वाले कपड़े या सामान न खरीदें। लेकिन फिर भी लोग इसे अनदेखा कर भक्ति दिखाने के लिए चड्ढा या टी शर्ट खरीदकर पहन लेते हैं। मंदिर में काफी समय से ड्रेस कोड लागू करने की मांग की जा रही है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि आए दिन देखने में आता है कि पुरुष छोटे-छोटे निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं। कई ड्रेस तो मंदिर के अनुकूल नहीं होती। इसी तरह युवतियां भी शॉर्ट ड्रेस पहनकर मंदिर में आ जाती हैं। इन सब पर रोक लगाई जानी चाहिए। इनसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m