नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के सांसद प्रतिनिधि पवन विश्वकर्मा पर पत्रकार और उनके बेटे पर प्राणघातक हमला करने का आरोप लगा है। यह आरोप राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार इंद्र कुमार शुक्ला ने लगाया है। मामले में थाना चिमनगंज मंडी पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उज्जैन के रतन एवेन्यू और प्रेम एवेन्यू कॉलोनी के बीच सीवरेज पाइप लाइन को लेकर विवाद चल रहा है। सीवरेज पाइप लाइन डालने को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया। विवाद में राज्य स्तरीय पत्रकार इंद्र कुमार शुक्ला और उनके पुत्र हर्ष शुक्ला पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। मले में पिता पुत्र को सर व चेहरे पर चाकू से चोट लगी है। हमला करने का आरोप दोनों ने उज्जैन भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के सांसद प्रतिनिधि पवन विश्वकर्मा पर लगाया है।
दरअसल मामला इस प्रकार है कि प्रेम एवेन्यू कॉलोनी में पानी जमा हो जाता है। इसे लेकर कॉलोनी वासियों ने नगर निगम में शिकायत की थी कि सीवरेज पाइप लाइन के द्वारा रतन एवेन्यू की पाइप लाइन को जोड़ा जाए। जिससे पानी की निकासी हो सके। शिकायत को लेकर गुरुवार को नगर निगम की टीम कॉलोनी में पहुंची थी। इसी दौरान यहां रतन एवेन्यू कॉलोनी निवासी पवन विश्वकर्मा और उसके साथियों ने प्रेम एवेन्यू निवासी इंद्र कुमार शुक्ला और उनके पुत्र हर्ष शुक्ला पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में पिता पुत्र को सर व चेहरे पर चाकू से चोट लगी है।