अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में व्यापारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह एक बदमाश ने व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी। 58 साल के व्यापारी मिश्रीलाल मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) से घर लौटे थे। घर में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाश ने चाकू से कई जगह वार मौके से भाग निकला।

जानकारी के अनुसार, घटना जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया की है, जहां सुबह मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की हत्या कर दी गई है। घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य घर के तीसरी मंजिल पर थे, इसी बीच व्यापारी और हमलावर के बीच संघर्ष भी हुआ। घायल व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Arvind Kejriwal Bail: Kejriwal पर CM Mohan ने किया कटाक्ष, कहा- वेंटीलेटर पर हैं केजरीवाल

घर के बाहर और अंदर के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। जिसमें हत्या से पहले बदमाश घर में अजीब हरकतें करता दिखाई दे रहा है। वह अपने सिर को दीवार पर मारता हुआ नजर आया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मिश्रीलाल राठौर है, जिनकी जूना सोमवारिया में पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से शॉप है। नीचे दुकान और ऊपरी मंजिल पर मकान है। थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार ने बताया कि, मिश्रीलाल रोज सुबह सैर पर निकलते और क्रिकेट खेलने जाते थे। आज जब वे घर लौटे और चैनल गेट खोला तभी घर के अंदर छिपकर बैठे बदमाश ने हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी चाकू और चप्पल छोड़कर भाग निकला।

बड़ी खबर: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी; ठगी गिरोह का पर्दाफाश, 2 सदस्य गिफ्तार, दुबई से जुड़े तार

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी जयेंद्र राठौर, एसपी प्रदीप शर्मा पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि आरोपी सुबह 7 बजे से ही घर में घुसा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पकड़ाने के बाद ही हत्या का कारण सामने आएगा। आशंका है कि आरोपी आसपास का ही रहने वाला है, जिसे व्यापारी के आने और जाने का समय पता था। मिश्रीलाल के परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वे मकान की तीसरी मंजिल पर थे। शोर सुनकर नीचे आए। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही रंजिश थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H