पीयूष जायसवाल, नागदा। उज्जैन जिले के नागदा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां यात्री प्रतिक्षालय में प्रेमी जोड़े का शव मिला। जिससे स्टेशन पर सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है शवों के पास से कीटनाशक दवाई और सल्फास की डिब्बियां भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बिरला ग्राम थाना क्षेत्र के गांव डाबरी यात्री प्रतिक्षालय में युवक और युवती का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। सूचना मिलते ही नागदा और बिरला ग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान समरथ पिता राधेश्याम सूर्यवंशी निवासी खेतखेड़ी थाना ताल और रवीना पिता मनोहर लाल निवासी ग्राम खामरिया थाना आलोट जिला रतलाम के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: जिंदा जली मां-बेटी: बच्ची समेत महिला ने खुद को लगाई आग, तड़प-तड़पकर हुई मौत, घर से धुआं उठता देख मचा हड़कंप

युवक युवती का आपस में था प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि दोनों युवक युवती का आपस में प्रेम प्रसंग था। इनके शव के पास में कीटनाशक दवाई और सल्फास की डिब्बी मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वैज्ञानिक परीक्षण के लिए FSL टीम ने घटनास्थल पर बरीकी से छानबीन की। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: किराए के मकान में मिला युवक का शव: लाश के पास मिली टूटी चूड़िया और अन्य सामान, परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसकी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

थाना प्रभारी ने कही ये बात

बिरला ग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार ने बताया कि डाबरी के यात्री प्रतिक्षालय में युवक और युवती मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां एक बाइक मिली। गाड़ी का नंबर सर्च किया तो रतलाम जिले के आलोट का पाया गया। परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमारी लड़की कल दोपहर से घर से कहीं चली गई थी। लड़का भी कल शाम से घर से बाहर था। दोनों के शवों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। प्राथमिक दृष्टता मामला प्रेस प्रसंग का है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H