उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. ऐसे भक्त जिन्हें भस्म आरती के दर्शन की अनुमति नहीं मिल पाई, उन्हें अब निराश नहीं होना पड़ेगा. वे बाबा महाकाल की भस्म आरती भी देख सकेंगे. इस सोमवार से प्रशासन नई गतिशील व्यवस्था लागू कर रहा है. यानी वे लाइन में चलते हुए भस्मआरती देख सकेंगे. इससे पहले यह व्यवस्था सिंहस्थ 2016 में लागू की जा चुकी है.
बारह ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर में भस्मआरती के लिए रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. वे ऑनलाइन के अतिरिक्त ऑफलाइन आवेदन करते हैं. बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं मिल पाती. ऐसे में अगले दिन तक इंतजार करना पड़ता है. अब चलित भस्मआरती के बाद कोई भी श्रद्धालु बिना अनुमति के दर्शन लाभ ले सकेंगे.
मध्यप्रदेश: ना चुनाव का शोर ना नेताओं का लगा जमावड़ा, यहां 2 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, जानिए वजह
ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को भस्मआरती का लाभ मिलने के कारण शहर में आने वाले श्रद्धालु रात्रि विश्राम यहीं करेंगे. इससे शहर के होटल व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. आम दिनों में केवल वे ही श्रद्धालु रात्रि विश्राम करते हैं. जिन्हें अलसुबह होने वाली भस्मआरती की अनुमति मिल जाती थी. शेष दिन में दर्शन कर लौट जाते थे.
भस्म आरती के दौरान दर्शन कराते हुए उन्हें बाहर निकाला जाएगा. ऐसे भक्तों को अनुमति लेने या शुल्क देने की भी आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा जिन श्रद्धालुओं ने पहले ही अनुमति ले ली है, उनके लिए बैठक की व्यवस्था की जाएगी. शुरुआत में इस सोमवार से 7 दिन का ट्रायल किया जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम स्थायी दर्शन की व्यवस्था जारी रखेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक