अजय नीमा, उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन के अंबोदिया के अंकित ग्राम सेवा धाम आश्रम पहुंच कर आश्रम के  बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बच्चों को इस अवसर पर उपहार दिए और बच्चों के बीच केक काटा। बच्चों ने भी मुख्यमंत्री डॉ यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं ।

मुख्यमंत्री डॉ यादव के द्वारा सेवा धाम आश्रम पहुंचकर सर्वप्रथम वहां के विशेष बच्चों से भेंट की गई। इसके पश्चात उनके द्वारा आश्रम में स्थित फिजियोथैरेपी सेंटर और बालिका गृह का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने आश्रम में मां करुणालय और अंकित ग्राम सतगुरु ग्रामीण पर्यटन केंद्र का शिलान्यास भी किया ।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सेवा धाम आश्रम एक यज्ञ स्थल है, यहां पर प्रतिदिन समाज सेवा के रूप में आहुतियां दी जाती हैं । वे शुरू से यहां समय-समय पर आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंबोदिया पंचक्रोशी यात्रा का पड़ाव स्थल भी है।  मां करुणालय में शासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सेवा धाम आश्रम में संवेदना है, सहयोग है, समर्पण है ,प्रेम है, सेवाधाम आश्रम सेवा का मंदिर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H