उज्जैन। महाकाल के भक्तों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में भस्म आरती (Bhasma Aarti) की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) बंद रहेगी। भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं को आठ दिन तक ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु भस्म आरती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के तहत 1400 स्लॉट उपलब्ध होते हैं, जबकि ऑफलाइन बुकिंग में केवल 300 स्लॉट ही मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 6 दिसंबर महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
मंदिर प्रशासक के मुताबिक, साल के अंतिम दिनों और नव वर्ष के पहले हफ्ते में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया है।
इन 8 दिनों में केवल ऑफलाइन बुकिंग हो सकेगी। जिसे एक दिन पहले किया जा सकेगा। इसके लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक काउंटर बनाया गया है, जहां रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन अनुमति के लिए फॉर्म मिलेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक