अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद को लेकर बवाल मच गया। बीजेपी नेता द्वारा दाल झूठी कर प्रसादी के लिये पीसने वाली चक्की में डाल देने का वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इसे आस्था के साथ खिलावाड़ बताते हुए जमकर निशाना साधा हैं। वहीं भाजपा नेता ने इस पर सफाई देते हुए मंदिर पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।

दरअसल, शनिवार को प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल महाकाल मंदिर पहुंचे थे। वे भाजपा जिला महामंत्री संजय अग्रवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव के साथ चिंतामण क्षेत्र स्थित लड्डू प्रसादी यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सहायक प्रशासक और यूनिट प्रभारी पीयूष त्रिपाठी उन्हें प्रसाद निर्माण की प्रक्रिया बता रहे थे। इस दौरान संजय अग्रवाल ने लड्डू के लिए पीसी जाने वाली चना दाल में से एक मुट्ठी चक्की में से उठाई और दो बार में कुछ दाने मुंह में डालकर शेष वापस चक्की में डाल दिया। इस दौरान मंदिर प्रशासन कवरेज के लिए वीडियो बना रहा था। संजय अग्रवाल का दाल खाने का वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया।

ये भी पढ़ें: Maihar Bus Accident: CM डॉ मोहन ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की कही बात, घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- आस्था से खिलवाड़, बाबा महाकाल के काज में भी भ्रष्टाचार पहले भाजपा के भ्रष्टाचार ने करोड़ों प्रदेशवासियों की आस्था की हत्या की और अब उनका भ्रष्टाचार प्रदेश के लोगों की हत्या कर रहा है। इस सरकार ने बाबा महाकाल की पावन भूमि को भी नहीं छोड़ा।

उज्जैन में दीवार गिरने को लेकर भी घेरा

पीसीसी चीफ ने उज्जैन में दीवार गिरने को लेकर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा कि अपनी भ्रष्ट नीति और नियत से प्रदेश के दो लोगों की जान ले ली,जबकि चार लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। इस भ्रष्ट सरकार की पराकाष्ठा देखिए सिंहस्थ में करोड़ों की ज़मीन का घोटाला किया, महाकाल लोक में करोड़ों रुपए का घोटाला किया, और कल महाकाल मंदिर के समीप नवनिर्मित दीवार गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। साल दर साल महाकाल इस भ्रष्ट सरकार को चेताते रहे, लेकिन ये अब भी समझने को तैयार नहीं। मैं महाकाल से कामना करता हूं कि इस सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत: CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान

कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने बताया शर्मनाक

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा श्रध्दालुओं की भावना को ठेस पहुंचाती आई है। जिस दाल से भगवान महाकाल को अर्पित करने वाला लड्डूओं का भोग बनेगा, जिसे भक्त श्रध्दा के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे उस दाल को चक्की से पीसते हुए क्वालिटी चेक करने के नाम पर खाना और फिर उसी हाथ से चक्की में डाल देना बेहद शर्मनाक है।

हादसे के रूप में मिल रही सजा- मुकेश भाटी

मुकेश भाटी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपाईयों द्वारा महाकाल मंदिर में किये जा रहे कुकृत्यों की सजा ही बाबा महाकाल हमें हादसों के रूप में देते है। भले ही वो निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के रूप में हों या लापरवाही की सजा हो। भाजपा सरकार ने मंदिरों को केवल आय का साधन बनाकर रख दिया है। श्रध्दालुओं की आस्था और सुविधाओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। शहर कांग्रेस ने भाजपा नेता के इस कृत्य की कड़ी निंदा की।

ये भी पढ़ें: उज्जैन हादसा: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, 50 लाख और सरकारी नौकरी की मांग

कांग्रेस विधायक बोले- यह भक्तों की धार्मिक भावनाओं का अपमान

कांग्रेस विधायक महेश परमार ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- प्रभारी मंत्री जी आज उज्जैन में आप और आपके साथ भाजपा नेता प्रसाद की शुद्धता की जांच करने गए थे या उसे झूठा कर अशुद्ध करने….? आपको बाबा महाकाल और लाखों भक्तों से माफी मांगना चाहिए। यह भक्तों की धार्मिक भावनाओं का अपमान है!

भाजपा नेता ने मांगी माफी, कही ये बात

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री व दाल के व्यापारी संजय अग्रवाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं दाल का व्यापारी हूं, दाल की क्वालिटी चेक करने के लिए मैंने ऐसा किया। लेकिन झूठी दाल नहीं डाली है। कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि मंदिर को राजनीति से दूर रखें। वहीं उन्होंने कहा कि अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगता हूं। बाबा महाकाल का अनंत भक्त होने के नाते क्षमा मांगता हूं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m