चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कैदी अचानक से इलाज करने के दौरान मौका देख वहां से फरार हो गया। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें कैदी भागते हुए नजर आ रहा है।

‘साहब को मैनेज कर लेंगे…यह सोच नहीं चलेगी’, गडकरी बोले- कार्रवाई भी तत्काल करूंगा, विश्वास दिलाता हूं कि अमेरिका से भी अच्छा होगा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर

पुलिस ने बताया कि, उज्जैन से इरफान नामक कैदी को गंभीर बीमारी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 अक्टूबर से उसका इलाज चल रहा था। लेकिन मौका देखकर वह वहां से फरार हो गया। मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। फुटेज में वह जाता हुआ नजर आ रहा है।

खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिरा डेढ़ साल का मासूम: अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, घर में पसरा मातम  

बताया जा रहा है कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर वह भर्ती था और हथकड़ी निकालने के बाद वह वहां से भागा है। उज्जैन की केंद्रीय जेल के जेल प्रहरी के कहे अनुसार संयोगितागंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m