राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आगामी 2028 को होने वाले सिंहस्थ के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ का विशेष पैकेज मांगा है। यह मांग केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक में रखी गई।
50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना
बैठक शनिवार को नई दिल्ली में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों की प्री-बजट मीटिंग में हुई। मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि सिंहस्थ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उनकी सुविधा के लिए सड़कें, पुल-पुलिया, क्षिप्रा नदी पर पक्के घाट, ठहरने के स्थल और अस्पताल विकसित किए जा रहे हैं।
उज्जैन महाकाल की शरण में शिल्पा और शमिता शेट्टी: शयन आरती में हुईं शामिल, कहा- बाबा का बुलावा आया
4500 करोड़ अधिक कर्ज ले सकेगा
फिलहाल 20 हजार करोड़ से अधिक के अधोसंरचना कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। केंद्र से विशेष पैकेज मिलने पर ये काम और बेहतर तथा तेजी से पूरे हो सकेंगे। मप्र ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने राज्य का जीएसडीपी 16.94 लाख करोड़ आंका है, जबकि केंद्र कर्ज सीमा के लिए 15.44 लाख करोड़ मानता है। आयोग के आंकड़े मानने पर मप्र 4500 करोड़ अधिक कर्ज ले सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


