अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किये गए। इनमे कई छात्र छात्रा परीक्षा परिणाम में सफल हुए तो वहीं घट्टिया थाना क्षेत्र के उज्जैनिया गाँव में नरेंद्र सिंह पंवार के पुत्र शिवराज सिंह 15 वर्ष ने रिजल्ट बिगड़ जाने के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि शिवराज को सामाजिक विज्ञान विषय में सप्लीमेंट्री आई थी। इस बात से वह इतना हताश हो गया कि अपने घर में दोपहर लगभग 1:00 बजे के करीब फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

12वीं की छात्रा ने राजा महल से कूदकर की खुदकुशी: MP बोर्ड परीक्षा में फेल होने के कारण उठाया आत्मघाती कदम  

दरअसल घटना के समय घर पर वह अकेला था। पूरा परिवार गांव में ही स्थित कृष्ण मंदिर पर कलश स्थापना के कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। जब परिवार वाले घर पहुंचे तो शिवराज कहीं  दिखा नहीं, वहीं एक कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तब परिवार वालो ने दरवाजे को तोडा तो शिवराज अंदर फंदे पर झूलता मिला।

MP बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर 2 छात्राओं ने खाया जहर: 10वीं की छात्रा की मौत, 12वीं की स्टूडेंट जिंदगी और मौत से लड़ रही जंग

जिसके बाद परिजन उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों से छात्र-छात्राओं की मौत की खबर सामने आई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus