चेतन योगी, तराना (उज्जैन)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में धारा 144 लगाई गई है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान घर-दुकान, वाहन और बसों में तोड़फोड़ की गई। पथराव के बाद आगजनी भी की गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। तोड़फोड़ और पथराव करते हुए तस्वीरें भी सामने आई है। वहीं पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा है कि अशांति फैलाने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा।

दरअसल, 22 जनवरी गुरुवार देर शाम 07:30 बजे उज्जैन मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर तराना थाना क्षेत्र में शुक्ला मोहल्ले में घर के बाहर राम मंदिर में खड़े विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल पिता सोनू ठाकुर (22) पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में सोहेल का सिर फट गया। जिसे उज्जैन जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है। वहीं हिंदू संगठनों-समर्थकों ने सूचना मिलते ही देर रात हमला करने वालों के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज करवाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। 3 घंटे तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो तराना बस स्टैंड पर खड़ी 12 से अधिक बसों में तोड़फोड़ होने लगी। वाहनों, दुकानों को क्षतिग्रस्त किया और पथराव भी हुआ। माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।

देर रात 6 आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही देर रात तराना एडीएम अत्येन्द्र सिंह गुर्जर, एएसपी गुरु प्रसाद पराशर, एएसपी आलोक शर्मा व भारी बल मौके पर पहुंचे। एएसपी गुरु प्रसाद पराशर ने बताया उज्जैन पुलिस ने 6 नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज कर रात को ही 6 आरोपियों को उठा लिया था, जिसमें एक नाबालिग है। कुछ संदिग्ध भी पकड़े गए। CCTV फुटेज व वीडियो फुटेज के आधार पर लॉ आर्डर को ध्यान में रखकर बाजार बंद करवाया गया और धारा 144 लागू की गई है।

शुक्रवार को फिर बवाल

शुक्रवार को स्तिथि के नियंत्रण में होते ही दोपहर बाद पुलिस और प्रशासन ने जुमे की नमाज सुरक्षा के बीच शांति से संबंध करवाई। देखते ही देखते दो समुदाय फिर आमने-सामने हो गए। तराना के तकिया मोहल्ला, नई बाखल, राठौड़ धर्मशाला, कपड़ा बाज़ार, तेजाजी चौक, द्वारकाधीश कुंड, बस स्टैंड, नाटाखेडी मार्ग व अन्य जगह पथराव, तोड़फोड़, दो बसों में आगजनी, भंगार दुकान में आगजनी की वारदात उत्पातियों ने की।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में हिंदूवादी नेता पर जानलेवा हमला: 5 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार; विहिप ने हनुमान चालीसा का पाठ कर दिया अल्टीमेटम, इलाके में फैला तनाव 

मुंह पर कपड़ा बांधकर घरों में घुसे

लोगो के घरों में घुसकर उत्पातियों ने तोड़फोड़ मचाई, रहवासियों को पीटा, मंदिर पर पत्थर फेंके, बाइक, बोर्ड मीटर में तोड़फोड़ की। मौके पर फिर पुलिस ने मोर्चा संभाला। हिंदू संगठनों ने उत्पातों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग करते हुए तराना थाने का घेराव किया। वहीं क्षेत्रीय रहवासी भी अपने-अपने घर से लाठी डंडे लेकर निकले और पुलिस पर आक्रोश व्यक्त किया। तकिया गली और नई बाखल में जुमे की नमाज के बाद लोगों के घरों में घुसकर उत्पतियों ने जब उत्पात मचाया तो उसके लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधकर उत्पाती लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।

बस मालिक बोले- हमारा कोई झगड़ा नहीं

वहीं तराना विधायक महेश परमार भी मौके पर पहुंचे। पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संत मोहन भारती, तराना शहर काजी सफीउल्लाह ने नगर में शांति की अपील की है। बस मालिक शेख यासीन, आरिफ शाह ने बताया कि उनकी बसों में तोड़फोड़ हुई है। 8 लाख का नुकसान हुआ है। जबकि हमारा कोई झगड़ा ही नहीं है।

15 आरोपी गिरफ्तार

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शाम 04 बजे तक 15 उत्पातियों की गिरफ्तारी की गई। आंसू गैस के साथ मौके पर पुलिस बल तैनात है। जहां जहां से क्षेत्र में सूचना मिल रही है तत्काल कार्रवाई कर रहे है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, कोई घायल नहीं है पुलिस लगातार स्थिति को सामान्य करने में जुटी हुई है। वहीं तराना में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है। कलेक्टर-एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अशांति फैलाने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। हमारी सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है। जहां व्यवस्थाओं में ढिलाई होती है हम कड़ाई से पेश आते है। कोई राज्य की शांति भंग करेगा तो उससे हम कठोरता से निपटने सक्षम भी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m