अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन प्रदेश में लूट की वारदात हो रही है। ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है। जहां चोरों ने नर्सिंग ऑफिसर के सूने मकान पर धावा बोला। बदमाशों ने लाखों रुपये के सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में खाक छान रही है।

यह पूरा मामला उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात प्रेम एवन्यू कॉलोनी में सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया और लाखो रुपए के सोने जेवरात ले उड़े। चरक भवन में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर रीना चौरे सुबह जब अपनी ड्यूटी से लौटी तो उन्होंने अपने घर का ताला टूटा हुआ देखा। घर में अंदर जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।

ये भी पढ़ें: एटीएम लूट की सनसनीखेज वारदातः कार से आए बदमाशों ने पहले मशीन काटा, फिर लाखों रुपए ले भागे, घटना के पहले CCTV कैमरे पर कर दिया था ब्लैक स्प्रे

उन्होंने जब अपने जेवरात देखे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तिजोरी से जेवरात गायब मिले। रीना चौरे के मुताबिक लगभग चार लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी हुए हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: MP Police के सामने झुका ‘पुष्पा’: लग्जरी कार में चंदन की तस्करी करते 4 गिरफ्तार, एक क्विंटल कीमती लकड़ी, कट्टा सहित 7 जिंदा कारतूस बरामद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m