अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अनजान नंबर से आए एक फोन कॉल ने SDM की नींद उड़ा दी। उन्हें एक धमकी भरा फोन आया था। जिसका आरोप उन्होंने PWD की महिला SDO पर लगाया। वहीं जवाब में महिला एसडीओ ने कहा कि उनकी तरफ से किसी तरह की धमकी नहीं दिलवाई गई है। 

बड़ी खबरः 17.6 करोड़ के फर्जीवाड़े में नेपा लिमिटेड के चेयरमैन समेत 4 पर मुकदमा, इंदौर से दिल्ली तक पहुंची थी lalluram.com की खबर

दरअसल, बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को 27 अगस्त को  एक फोन आया था। जिसमें अनजान व्यक्ति ने SDM को देख लेने समेत कई तरह की धमकी दी थी। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी को दी। जिसमें धमकी भरा फोन करवाने के पीछे PWD विभाग की महिला SDO साक्षी टंटवाई को बताया। आरोप पर आज अपराध दर्ज किया गया। 

पब कारोबारी आत्महत्या मामलाः महिला मित्र गिरफ्तार, मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था इति तिवारी का नाम, पत्नी ने भी जताई थी आशंका

पूरा मामला पीडब्लूडी विभाग की एसडीओ से जुड़ा हुआ है। एसडीओ साक्षी का एक प्रतिवेदन बनाकर उज्जैन जिलाधीश को भेजा गया था। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि एसडीएम को एक नंबर से धमकी आई थी। अज्ञात व्यक्ति के नाम पर धमकाने का केस दर्ज किया गया। जिसने उसमें एसडीओ पीडब्लयूडी का अज्ञात होने का उल्लेख किया था और भोपाल से बोलना बताया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H