अजय नीमा, उज्जैन। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को महाकाल दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब वह उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। भीड़ के चलते फिसलते हुए वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने लगा। मौके पर तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक शिवसिंह बघेल ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया।
READ MORE: आस्था की आड़ में मौत का खेलः नाग-नागिन का जोड़ा लेकर घूम रहे थे सपेरे, दर्शन करने पहुंचे युवक के साथ हो गया खौफनाक कांड
घटना सोमवार शाम करीब 6:42 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 की है, जब 12415 हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंच रही थी। फरीदाबाद निवासी धर्मवीर (47 वर्ष), जो बिना आरक्षण यात्रा कर रहे थे, जनरल कोच में चढ़ने की जल्दबाजी में ट्रेन से फिसल गए। वह गाड़ी के दरवाजे पर लगे हैंडिल से लटकते हुए नीचे गिरने लगे, लेकिन तभी ड्यूटी पर तैनात एएसआई बघेल ने दौड़कर उन्हें बाहर खींच लिया।
घटना का CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया, जिसमें यह पूरा घटनाक्रम दर्ज है। धर्मवीर ने अपनी जान बचाने के लिए आरपीएफ व उज्जैन रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें