उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश और डॉयरेक्टर एटली कुमार ने दर्शन पूजन किए। तीनों भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने आगामी फिल्म बेबी जान की सफलता की कामना की है।

मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे। जहां तीनों ने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की। भस्म आरती के बाद पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी और विपुल चतुर्वेदी ने पूजन करवाया।

ये भी पढ़ें: 24 दिसंबर महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

महाकाल मंदिर के के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश श्री महाकालेश्वर भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हाल में लगभग 2 घंटे तक वरुण धवन ने हाथ जोड़े और जय श्री महाकाल का उद्घोष करते दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ही परंपरागत वस्त्रों में नजर आए।

ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: प्रदेश में सर्दी का ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ शुरू, भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट, जानें अगले चार दिन कहां कैसा रहेगा मौसम

श्री महाकालेश्वर की पूजा करने के बाद एक्टर वरुण धवन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मंदिर आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। महाकाल की आरती के दौरान मेरे दिल में जो फीलिंग जागी है, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बता सकता। वहीं वरुण धवन ने कहा कि भगवान फिल्म से भी बड़े हैं। मैं उनसे कुछ मांगने नहीं आया था। मैंने सिर्फ उनके दर्शन कर अपनी आने वाली मूवी की सफलता की कामना की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m