प्रदीप मलवीय,उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर (yotirlinga Shri Mahakaleshwar Temple) में सुचारू दर्शन व्यवस्था नहीं होने के विरोध में मंदिर के पुजारी आज धरने पर बैठ गए. उन्होंने व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की. वहीं विधिवत दर्शन नहीं होने के कारण एक महिला भक्त ने महाकाल मंदिर में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित महिला ने मंदिर के कर्मचारी और पुलिसकर्मी से बदसलूकी की और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई. उसके बाद वहां उपस्थित सहायक प्रशासक को नंदीहाल में बैठाकर दर्शन कराएं.
महाकाल में दर्शन व्यवस्था से पुजारी नाराज
दरअसल विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में इन दिनों दर्शन व्यवस्थाओं को लेकर काफी विरोध देखने को मिल रहा है. आज महाकाल मंदिर के पुजारियों ने नंदी हॉल में धरना देते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया. पुजारियों का कहना है कि कुछ लोग प्रोटोकॉल का बहाना कर नंदीहाल से श्रद्धालुओं को दर्शन करा रहे हैं. जिसकी वजह से गर्भ गृह से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही पहले जब महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक होती थी, तब उसमें हम पंडे पुजारियों को शामिल किया जाता था, लेकिन अब समिति की बैठक में पंडे पुजारियों को शामिल नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से अव्यवस्थाएं पनप रही है.
महिला श्रद्धालु ने किया हंगामा
इस दौरान आज ठीक से दर्शन नहीं होने की वजह से एक महिला श्रद्धालु ने भी महाकाल मंदिर में हंगामा खड़ा कर दिया. मंदिर के कर्मचारी व पुलिसकर्मी से अभद्रता की. प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था की वजह से आम श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में श्रद्धालु आक्रोशित हो यहां अपनी नाराजगी भी दिखाते है. ऐसा ही नजारा रविवार को दोपहर में महाकाल मंदिर में देखने को मिला.
नंदीहाल में बैठाकर करवाएं दर्शन
यहां बाहर से आई एक महिला श्रद्धालु बैरिकेड से दर्शन कर रही थी. इस दौरान गर्भगृह में वीआईपी श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे. जिसकी वजह से शिवलिंग के दर्शन नहीं हो सके. तभी महिला बैरिकेड लांघकर नंदीहॉल में पहुंची. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश, की तो उससे अभद्रता की. फिर नंदीहाल में मंदिर के कर्मचारी ने रोका तो उसे भी खरी-खोटी सुना दी. मंदिर में मौजूद सहायक प्रशासक ने महिला को समझाते हुए नंदीहाल में बैठाकर दर्शन करवाएं. इसके बाद मामला शांत हुआ.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक