चमोली। उत्तराखंड के चमाेली में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर स्थित लंगसी के पास मलबा और बोल्डर आने से सड़क बंद हो गया। जानकारी के मुताबिक, मलबा और बोल्डर से सड़क का 10 मीटर हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं अब हाईवे बंद होने से वहां हजारों यात्री फंसे गए हैं। फिलहाल, NH टीम की मलवा हटाने का काम कर रही है।
यमुनोत्री हाईवे पर जोखिम भरी आवाजाही
इधर, यमुनोत्री हाईवे पर भी 7 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन यह आवाजाही जोखिम भरी है। हाईवे पर जगह-जगह मलबा-बोल्डर आने से सड़क दलदल में तब्दील हो गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़ के आमसोड से लापता हुए वाहन सहित दो युवकों की तलाश जारी है। पुलिस-प्रशासन पोकलेंड मशीन की सहायता से मलबे को हटा रहा है। वाहन का तिरपाल और रास्सा मलबे में दिखने पर युवकों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के लिए गंगा जल लेने ऋषिकेश गए थे चाचा-भतीजे, नदी के तेज बहाव में बह गए दोनों, भतीजे का मिला शव
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक