देहरादून। उत्तराखंड सड़क हादसे में घायल शिवभक्त ने तीन लोगों को नई जिंदगी दी है। दरअसल, कांवड़िया सचिन सड़क हादसे में घायल होने के बाद कोमा में चला गया था। ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने उसके अंगों को ऋषिकेश के एम्स में दान कर दिया था। जिसके बाद तीन लोगों को नई जिंदगी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा निवासी सचिन रुड़की में सड़क हादसे की शिकार हो गया था। कोमा से बाहर आने की उम्मीद भी नहीं दी। ऐसे में एम्स के डॉक्टरों ने परिजनों से अंगदान की अपील की। जिसके बाद परिजनों ने अंगदान करने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: Senior Citizen Policy: बुजुर्गों को लेकर धामी सरकार बना रही आवास नीति, कैबिनेट में लगेगी फाइनल मुहार
जरूरी प्रक्रिया के बाद सचिन के शरीर के अंगों को तय समय पर दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया। इसके लिए सड़क मार्ग और हवाई सेवाओं की मदद ली गई। पुलिस की मदद से ऋषिकेश से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। पुलिस ने 28 किलोमीटर की दूरी को 35 मिनट की बजाय महज 18 मिनट के रिकॉर्ड टाइम में पूरा कराया।
इसे भी पढ़ें: Lower PCS Recruitment : खाली पदों के अधियाचन भेजने में विभाग सुस्त, अपर सचिव ने भेजा पत्र
सचिन के अंगदान से दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती तीन लोगों को नया जीवन मिला है। इनमें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती व्यक्ति को किडनी, पेनक्रियाज प्रत्यारोपित किया गया। दूसरी ओर दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलरी साईंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती दो अलग-अलग व्यक्तियों को किडनी और लिवर प्रत्यारोपित किए गए।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक