देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश के कई जिलाें में आपदा की स्थिति बनी हुई है। जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही अधिकारियाें को अहम दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया और लोगों को उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। सीएम ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
इसे भी पढ़ें: आसमान से बरसी आफत ! बादल फटने से 3 की मौत, नदियों का जलस्तर बढ़ा, केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग में 200 लोग फंसे
सीएम ने टिहरी गढ़वाल के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावित लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं सीएम ने आपदा की वजह से प्राण गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: 9 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को आपदा प्रभावितों के आवास, भोजन, दवाईयों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए त्वरित समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत तात्कालिक रूप से जो काम जरूरी हैं उनका अतिशीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, और चंपावत जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, और हरिद्वार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने विशेषकर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक