देहरादून। संसद में केंद्रीय बजट 2024 पर चर्चा चल रही है। इस दौरान हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासी बवाल मच गया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना साधा है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- कांग्रेस की राजनीति हमेशा ही तुष्टिकरण और विभाजनकारी सोच से प्रेरित रही है। लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा भाजपा को दिया गया जनादेश अभी तक इंडी गठबंधन के नेता पचा नहीं पाए हैं और कुतर्क कर देश की जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: नहीं बढ़ाया जाएगा पंचायतों का कार्यकाल, धामी सरकार ने कहा- इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं
बता दें कि विपक्ष के कास्ट सेंसस की मांग के जवाब में सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिनकी खुद की जाति का पता नहीं, वो जातीय गणना की मांग कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आहत हुए और उन्होंने इसको अपना अपमान बताया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक