देहरादून। धामी सरकार AI (Artificial Intelligence) मिशन को सफल बनाने उत्तराखंड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centre of Excellence) बनाएगी। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र माेदी का साइंस टेक्नोलॉजी और एआई पर विशेष फोकस है। AI के उपयोग से आज कई उपलब्धियां हासिल हो रही हैं। उद्योग, चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, विज्ञान में नवाचार का प्रमुख आधार AI बन रहा है। राज्य के विकास में भी AI की अहम भूमिका है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि AI से इकोलॉजी, इकोनामी, टेक्नोलॉजी, अकाउंटेबिलिटी और सतत विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति होने वाली है। इसे देखते हुए सरकार ने उत्तराखंड में साइंस टेक्नोलॉजी और इनोवेशन नीति के साथ एआई टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार किया है। उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।

इसे भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में प्रकृति का कहर: सीएम धामी राहत और बचाव कार्यों की कर रहे समीक्षा, अधिकारियों से ले रहे जानकारी

सीएम ने कहा कि इसी का नतीजा है कि सतत विकास लक्ष्यों के सूचकांक में राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है। हमारा राज्य प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक धरोहर, उत्कृष्ट मानव संसाधन से संपन्न है। एक बड़ा भू-भाग जंगलों से आच्छादित है। एआई का सही उपयोग करने पर इन संसाधनों का प्रयोग बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता