देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 37 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा है। दरअसल, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें मंत्री रेखा ने मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
यह बैठक सचिवालय में हुई, जहां मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश में संचालित योजनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूबे में 41138 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें लगभग 37 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम रही हैं। उन्हें 9 हजार 300 रुपए हर माह मानदेय दिया जा रहा है। इनके मानदेय को बढ़ाया जाए।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में बसाए जाएंगे नए शहर, धामी सरकार ने UIIDB को साैंपी जिम्मेदारी
इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बढोत्तरी की जाए। अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में भी वृद्धि की जाए। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के वित्तीय मानकों में बढ़ोतरी की जाए। मंत्री का कहना है इसके लिए समुचित प्रयास का आश्वासन दिया गया।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में तैनात उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद, CM पुष्कर धामी ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक