देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में बारिश का सितम जारी है। भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों में त्राहि मची हुई है। मौसम विभाग ने इन जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद प्रशासन भी सतर्क मोड पर है।
मौसम विभाग के मुताबिक, साेमवार को देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मंलगवार को मैदानी जिले हरिद्वार और यूएसनगर को अलर्ट से बाहर रखा गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पूरे राज्य में भारी बारिश हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Kedarnath by-election: इस महीने में हो सकती वोटिंग, प्रत्याशियों के नामों की चर्चा तेज
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 31 जुलाई से अब तक भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, सोनप्रयाग में (Sonprayag) वैली फुट ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद ब्रिज बनाने का काम शुरू हुआ है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बारिश से बढ़ी मुश्किलें, चारधाम यात्रा के श्रद्धालु फंसे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक