Uttarakhand Weather Update: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश को दौर जारी है। जिससे लोगों जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 7 अगस्त यानी आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

इसे भी पढ़ें: आगामी 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। जबकि बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले पांच दिनों तक इसी तरह ही मौसम बने रहने के आसार हैं। मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें नैनीताल में 20 मिलीमीटर, देहरादून में 17.7 मिलीमीटर, अगस्त्यमुनि में 14.5 मिलीमीटर और भीमताल में 11 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसे भी पढ़ें: आफत की बारिश : 2400 सड़कें और 25 पुल प्रभावित, धामी सरकार ने केंद्र से मांगा बजट