देहरादून। UKSSSC की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए 2 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा देने को लेकर 16 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मास्टरमाइंड और उसके साथी को फर्जी प्रवेश पत्र के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया। दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि 18 अगस्त को होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक टीचर की परीक्षा में आरोपी एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी को बैठाकर परीक्षा दिलाएगा। इसके लिए 16 लाख रुपये में सौदा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिद्वार में डेरा डाल लिया। रविवार को पुलिस ने हरिद्वार के मायापुर स्थित परीक्षा केंद्र एसवीएम इंटर कॉलेज के बाहर से गिरोह के मास्टरमाइंड उधम सिंह निवासी और उसके साथी अनुपम निवासी बिहार को परीक्षा से पहले ही धर दबोचा। आरोपी अनुपम किसी कुलदीप नाम के छात्र की जगह परीक्षा देने आया था। गिरोह का मास्टरमाइंड भर्ती परीक्षा में नकल के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक