देहरादून। सीएम धामी ने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से जल्द ही केदारनाथ क्षेत्र में आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क और पुलों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 12000 से अधिक तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
सीएम ने कहा कि मौसम ने साथ दिया तो अगले एक-दो दिन में अलग-अलग स्थानों पर फंसे तीर्थ यात्रियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा। केदारनाथ में बारिश और अतिवृष्टि के कारण नौ दस स्थानों पर सड़क और पुल टूटे हुए हैं। एक जगह 150 मीटर सड़क बह गई है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात हुई है।
इसे भी पढ़ें: 3 लोगों को मिली नई जिंदगी : ब्रेन डेड कांवड़िया दे गया नया जीवन, ऋषिकेश एम्स में हुई जरूरी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार की मदद से क्षतिग्रस्त सड़क और पुलों को ठीक कराया जाएगा। केंद्र से दो एमआई 17 हेलीकाप्टर और चिनकु विमान मिले हैं। इसके अलावा राज्य सरकार के भी छह हेलीकाप्टर वहां राहत और बचाव के काम में जुटे हैं। सरकार का प्रयास है कि क्षेत्र में जल्द ही सड़क, संपर्क मार्ग, पेयजल, बिजली और संचार सेवाएं बहाल हो। इस दिशा में भी काम किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों को लेकर धामी सरकार बना रही आवास नीति, कैबिनेट में लगेगी फाइनल मुहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक